ब्रेकिंग न्यूज़

महाराजगंज : नगर पंचायत फरेन्दा को 1 सप्ताह के लिए किया गया सील


  • मामला महराजगंज जिले के फरेंदा कस्बा का है जहां कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन चिंतित दिख रहा है
 
महाराजगंज जिले के नगर पंचायत फरेंदा को 1 सप्ताह के लिए लाख डाउन कर दिया गया है। यहां फरेंदा उपनगर की सारी सीमाएं सील की जा रही हैं, पूरे एक सप्ताह तक बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिल सकेगा इस दौरान चिकित्सीय सुविधाएं दी जाएंगी और कस्बे के मेडिकल स्टोर सिर्फ 4 घंटे के लिए यानी, सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही खोले जाएंगे। उपनगर फरेन्दा को एक हफ़्ते के लिए पूरी तरह से सील किया गया है इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने बताया एक साथ पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसे लेकर फरेंदा नगर पंचायत क्षेत्र में लॉकडाउन की स्थिति फिलहाल एक हफ़्ते के लिए लगाई जा रही है जो आगे बढ़ाई भी जा सकती है।

 

No comments