ब्रेकिंग न्यूज़

आज से इस स्कीम में नहीं कर सकेंगे निवेश, इस वजह से सरकार कर रही है बंद

सरकार ने 7.75 फीसदी बचत (Taxable) बॉन्ड योजना (7.75% Taxable Savings Bonds Scheme) को आज यानी 28 मई, 2020 से बैंकिंग कारोबार समाप्त होने के समय से वापस लेने का फैसला किया है. सरकार ने यह निर्णय घटती ब्याज दरों को देखते हुए किया है. सरकार के इन बॉन्ड को सामान्य तौर पर आरबीआई बॉन्ड (RBI Bond) अथवा भारत सरकार के बॉन्ड (Government of India Savings Bonds) के नाम से जाना जाता है. खुदरा निवेशकों के बीच ये बॉन्ड काफी पसंद किया जाता है. इन बॉन्ड में निवेश करने वाले अपनी मूल राशि की सुरक्षा के साथ साथ नियमित आय को ध्यान में रखते हुये निवेश करते हैं. प्रवासी भारतीय इन बॉन्ड में निवेश के पात्र नहीं हैं.



No comments