ब्रेकिंग न्यूज़

कॉलेज के विद्यार्थियों का जनरल प्रमोशन करने के लिए एनएसयूआई के छात्र नेता ने उठाई मांग


रिपोर्ट - अजय अग्रहरी

भोपल (मध्य प्रदेश) -  आक्रोशित छात्रों का आवाज  को उठाने का काम मप्र के एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडे, प्रदेेेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी,  जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, आईटी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक तिवारी के कुशल नेतृत्व में भोपाल जिला सचिव सचिन राय ने कॉलेज के सभी छात्र एवं छात्राओं को जनरल प्रमोशन के लिए उठाई मांग उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षाओं की तारीख घोषित की गई है वह सिर्फ इसलिए की गई है कि आप केंद्र में बैठे मोदी जी और शाह साहब को मप्र में ऑल इज वेल का संदेश दे सकें आप छात्रों को बलि के बकरे के रूप में उपयोग करना चाहते हैं वह भी बगैर किसी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में अगर एक भी छात्र को परीक्षाओं में सम्मिलित होने के बाद कोरोना  संक्रमण होता है इसका जिम्मेदार कौन होगा यह जवाबदेही भी तय करनी चाइए। आपके इस कदम का लाभ सिर्फ निजी महाविद्यालय और विद्यालयों को है जो अब अभिभावकों पर दबाव डालकर फीस की मांग कर रहे हैं।


सचिन राय ये भी बताया प्रदेश का छात्र आपके तुगलकी फरमान से नाराज है क्योंकि कई ऐसे छात्र हैं जो अन्य राज्यों से मध्य प्रदेश में शिक्षा अध्ययन करने आते हैं और कोरोना के लोग डाउन के चलते वह बिहार,राजस्थान,उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र,गुजरात जैसे राज्यों में फस गए हैं और विश्वविद्यालय द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि परीक्षा देना अनिवार्य है जब इसका विरोध शुरू हुआ तो कुलपति महोदय द्वारा कहा गया कि जो अभी देना चाहे वह अभी परीक्षा दे सकता है बाकी छात्रों की परीक्षा बाद में कराई जाएगी, तो महोदय यह परीक्षा है कोई पिक्चर या वेब सीरीज नही जो आधी अभी देखी जा सके और आधी ब्रेक के बाद। हकीकत यह है कि आधे से ज्यादा कोर्स अभी पेंडिंग है जो कि छात्रों को पढ़ाया नहीं गया है ऑनलाइन कक्षाओं के नाम पर छात्रों को बेवकूफ बनाया जा रहा है परीक्षा फॉर्म भरे जाने के नाम पर पैसों की वसूली की जा रही है और अगर आपके इंतजाम इतने ही पुख्ता हैं तो मध्यप्रदेश में संक्रमित और मृतक व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा क्यों हो रहा है आज अभिभावक अपने बच्चों को परीक्षा केंद्र तक भेजने में आशंकित है साथ ही वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं।
लास्ट में उन्होंने शिवराज सरकार से कहा मध्य प्रदेश एनएसयूआई आपसे आग्रह करती है कि अपने भांजे भांजियों  के स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कृपया पुनर्विचार करने की कृपा करें ताकि प्रदेश का छात्र अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।

1 comment:

  1. Bhut sahi loot rahe he ye log form farvao or phir 2000 do or exam hona nai he

    ReplyDelete