ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री के गृह जनपद में मरीजों की संख्या हुई 151आठ की हो चुकी है मौत, 79 ठीक हो चुके, 64 एक्टिव केस


उत्तर प्रदेश - 
गोरखपुर  बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के बाद स्टाफ नर्स के बीच कोरोना का असर दिखने लगा है। शुक्रवार को 105 नमूनों की जांच की गई। इनमें मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके बाद से कॉलेज में हड़कंप मच गया है।
स्टाफ नर्स के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश कॉलेज प्रशासन ने शुरू कर दी है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जिले में मौजूदा समय में 151 कोरोना के केस हैं। इनमें 79 ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि आठ की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 64 रह गए हैं।
जानकारी के मुताबिक बीआरडी में अब तक नौ डॉक्टर कोरोना से संक्रमित मिल चुके है। सबका इलाज कोरोना वार्ड में चल रहा है। इस बीच डॉक्टरों के संपर्क में आने वाले लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। शुक्रवार को कॉलेज की 44 वर्षीय नर्स कोरोना संक्रमित मिली है। इसके बाद से अन्य नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ डर गए हैं। सीएमओ ने बताया कि स्टाफ नर्स के संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है। वह जहां-जहां ड्यूटी की है, उसका पता लगाया जा रहा है।
एक सप्ताह से आर्थो में कर रही थी ड्यूटी
बताया जाता है कि नर्स एक सप्ताह से आर्थों विभाग में ड्यूटी कर  रही थी। पॉजिटिव की सूचना मिलने के बाद अन्य स्टाफ नर्स डर गई है। एहतियात के तौर पर पूरे वार्ड को सैनिटाइज करा दिया गया। साथ ही वार्ड में उसके साथ ड्यूटी करने वालों के नमूने शनिवार को लिए जाएंगे।

No comments