दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली उच्च न्यायालय की तरफ से एक अहम फैसला लिया गया है। उच्च न्यायालय समेत दिल्ली की सातों जिला अदालतों में कागज के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इस बात का दिल्ली उच्च न्यायालय की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि दिल्ली से संबंधित सभी अदालतों में नोटिस, समन और डाक पर बहरहाल पूरी तरह रोक लगाई जा रही है। दिल्ली में स्थिति सामान्य होने तक यह रोक जारी रहेगी। सभी अदालतें ये सभी कार्य ई-माध्यम से करें। सर्कुलर में कहा गया है कि सभी अदालतों को आदेश का सख्ती से पालन करना होगा। इससे अदालतों को कोरोना जैसे खतरे से बचाया जा सकता है।
No comments