ब्रेकिंग न्यूज़

सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सीएम व उनके आवास की सुरक्षा



      • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास को बस से उड़ाने की धमकी के बाद मचा हड़कंप
      • डायल 112 पर फोन करके दी गई धमकी, कालिदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ाई गई
      • सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से छानबीन जारी
      • इससे पहले भी मेसेज के जरिए सीएम योगी को मारने की धमकी दी गई थी



उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को साथ ही उनके सरकारी आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना के बाद से ही प्रशासन में मचा हडक़ंप है और सभी तरह की जांचें शुरू कर दी गईं हैं। आज की धमकी कॉल सेंटर पर दी गई है। इस खबर के आम होते ही कॉल सेंटर पर आई धमकी के बाद लखनऊ के कालिदास मार्ग पर हाई अलर्ट है सुरक्षा बढाने के साथ साथ बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की मदत से छानबीन की जा रही है




पहले भी मिल चुकी है सीएम योगी को मारने की धमकी

पिछले ही महीने कामरान नाम के एक शख्स ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को फोन किया था और सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उड़ाने की धमकी दी थी। मामला अपराध का था तो मुंबई में रहने वाले इस शख्स को महाराष्ट्र एटीएस ने उठा लिया। 25 वर्षीय आरोपी कामरान अब उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ के कब्जे में है। पूछताछ में कामरान ने बताया कि उसे योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के बदले एक करोड़ रुपये देने का वादा किया गया था। हालांकि, कामरान ने यह नहीं बताया है कि उसे पैसों का ऑफर देने वाला शख्स कौन है।

कामरान ने यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में वॉट्सऐप मेसेज करके धमकी दी थी। यह मैसेज सोशल मीडिया डेस्क के नंबर 7570000100 पर आया था। मेसेज में लिखा था, 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है वो।' यह मेसेज आने के बाद उच्चाधिकारियों को इसी सूचना दी गई। इसके बाद गोमती नगर थाने में धारा 505 (1) बी, 506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया था।

No comments