प्रशासन के निर्देश पर गोरखपुर में लगभग डेढ़ सौ ऑटो रिक्शा जप्त किया गया।
ऑटो चालकों का कहना है lockdown 4 तक सड़क पर गाड़ी नहीं निकाली गई। इस दौरान हम लोगों के घरों में भूखमरी की स्थिति है। सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार हम लोग इस कठिन परिस्थिति में भी जीवन यापन कर रहे थे। 8 जून से पूरे देश में सभी चीजें शुरू कर दी गई। रेलवे ने अपनी ट्रेन, प्रदेश सरकार ने परिवहन की बसें तथा प्राइवेट बसों को भी चलाने का आदेश जारी कर दिया था। उसी आदेश को देखते हुए हम लोग गाड़ी लेकर सड़क पर चल रहे हैं। सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार एक से दो सवारी बिठाया जा रहा है। लेकिन आज बताया जा रहा है गोरखपुर में ऑटो चलाने पर रोक है। हम सभी भुखमरी के कगार पर हैं प्रशासन हमारी व्यथा को समझे और एक दिशा निर्देश जारी करते हुए हमारी गाड़ियों को छोड़ने का आदेश जारी करें। आगे प्रशासन के निर्देश के अनुसार गाड़ियों का संचालन करेंगे।
No comments