संजय सिंह ने कहा, बेरोजगारों के साथ मजाक कर रही है योगी सरकार
इसके साथ ही संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उतर प्रदेश के नौजवानों आप रोज़गार के लिये तरस रहे हैं पूर्वांचल विश्व विद्यालय के VC ने आपके लिये रोज़गार तलाश लिया है कह रहे हैं “ट्रेन में खँजरी बजाओ भीख मँगना भी एक रोज़गार है” पकौड़ा के बाद कटोरा योजना।'
संजय सिंह ने योगी सरकार के एक करोड़ लोगों को रोजगार देने के अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को मनरेगा के तहत औसतन मात्र 52 दिन काम दिया गया है, वहीं उत्तर प्रदेश में मात्र 42 दिन ही लोगों को काम मिला है। आप नेता का कहना था कि इस हिसाब से योगी सरकार ने एक परिवार को एक साल में मात्र 8442 रुपये ही दिये तथा यह सच्चाई है और योगी सरकार रोजगार देने के नाम पर प्रदेश के बेरोजगारों के साथ धोखा, मजाक कर रही है।
सिंह ने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने तमाम भर्तियों में बेरोजगारों से फॉर्म भरवाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों रुपए वसूल लिये लेकिन परीक्षा के बाद परिणाम नहीं आया तथा कुछ नतीजे आये भी तो वे अदालत में लटक गए।
No comments