गोरखपुर के पिपराईच क्षेत्र से 14 वर्षीय बालक का अपहरण के बाद हत्या की घटना में : 05 अभियुक्त गिरफ्तार
- महाजन गुप्ता पुत्र मिठाई ग्राम जंगल छत्रधारी टोला मिश्रौलिया थाना पिपराईच द्वारा सायंकाल डायल 112 पर सूचना दी गई थी कि उनका लड़का बलिराम (14 वर्ष) उनकी गांव में ही दुकान से खेलने के लिए बंगला च्राैराहे की तरफ लगभग 12ः00 बजे दिन में गया था तथा उन्हें दोपहर लगभग 3ः00 बजे अपने मोबाइल पर फिरौती हेतु फोन आया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 633/20 धारा 364ए भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत हुआ।
गोरखपुर के पिपराईच था क्षेत्र से एक 14 वर्षीय बालक का अपहरण करने के बाद हत्या कर देने की घटना को गंभीरता से लेते हुये क्राईम ब्रांच तथा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर की अलग अलग टीमें बनाकर घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था जिनके द्वारा लगातार घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपहृत 14 वर्षीय बालक की सकुशल बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था जिसके सम्बन्ध में इलेक्ट्रिानिक सर्विलांश की गहनता से छानबीन करते हुये घटना में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामूर किये गये थे उसी सम्बन्ध में आज प्रभारी एसओजी/सर्विलांश को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कल थानाक्षेत्र पिपराईच से अपहरण बच्चे की घटना में शामिल कुछ अभियुक्त इकट्ठा है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर विश्वास करते हुए मुखबिर को साथ लेकर वहा पहुचे जहां पहुचते ही मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया गया कि यही वो लोग है इतना बता कर मुखबिर अपना पहचान छिपाने हेतु कही हट बढ गया उसके जाने के उपरान्त क्राईम ब्रांच व थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिस देकर कुल 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया।
हिरासत में लिये गये सभी अभियुक्तो से अपृहत बच्चे के बारे में पूछतांछ किया गया तो अभियुक्त दयानन्द द्वारा बताया गया कि हम लोग इस बच्चे को उठाकर फिरौती मांगने की घटना को अंजाम देने के लिये विगत 20-25 दिनो से योजना बना रहे थे उस योजना के तहत कल दिनाँक 26.07.2020 को मै और मेरे अपराधिक साथी अजय गुप्ता, निखिल भारती, अजय चाैहान व नितिन चाैहान उर्फ मुन्ना चाैहान तथा और दो लड़के थे जो मुन्ना चाैहान के दोस्त है जिनका नाम पता हमे मालूम नही है हम लोग मिलकर घटना के कारित किये थे तथा इस घटना में रिंकू गुप्ता व नितेश पासवान के द्वारा धटना को कारित करने हेतु सिम कार्ड उपलब्ध कराया गया था। घटना को कारित करने के बाद हम लोग बच्चे के पिता को पैसे हेतु फोन किये जिसके उपरान्त उनका सार्थक जवाब नही मिला था शाम होते होते हम लोग काफी घबरा गये थे उसी दौरान निखिल व अन्य साथियो द्वारा कहा गया कि बच्चा समझदार है अगर हम लोग छोड़ते भी है तो ये पूरी बात बता देगा जिससे हम लोग पकड़े जा सकते है यह बात मन मे आते ही हम लोग उसी समय बच्चे को मारने की योजना बनाये जिसके लिये बोरे व रस्सी का इन्तजाम कर अजय गुप्ता के किराये की दूकान में ले जाकर बच्चे की हत्या कर दिये तथा वहा से मै और अजय गुप्ता, निखिल भारती, नितिन चाैहान उर्फ मुन्ना, अजय चाैहान तथा अन्य दो साथी बच्चे की डेड बाॅडी को ले जाकर केवटहिया नाला के पास बोरी में बांध कर पानी में फेक दिये थे तथा उसी सम्बन्ध में आज आपस में वार्ता कर रहे थे कि आप लोगो द्वारा गिरफ्तार कर लिये गये।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता
1. दयानन्द राजभर पुत्र सुरेश निवासी जंगल धूसड़ थाना पिपराईच, जनपद गोरखपुर।
2. अजय गुप्ता पुत्र देश गुप्ता निवासी जंगल धूसड़ थाना पिपराईच, जनपद गोरखपुर।
3. निखिल भारती पुत्र राजकुमार निवासी मिश्रौलिया थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर।
4. रिंकू गुप्ता पुत्र शम्भू गुप्ता निवासी जंगल छत्रधारी थाना पिपराईच गोरखपुर।
5. नितेश पासवान पुत्र सुरेश पासवान निवासी जंगल छत्रधारी थाना पिपराईच गोरखपुर।
No comments