ब्रेकिंग न्यूज़

गोरखनाथ चिकित्सालय 27 जुलाई तक बंद, भर्ती नहीं होंगे मरीज


गोरखपुर गोरखनाथ चिकित्सालय के आईसीयू में तैनात दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल को पांच दिन यानी 27 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बुधवार की रात से अस्पताल में मरीजों की भर्ती बंद कर दी गई है। वार्ड को खाली कराकर सैनिटाइज कराया जा रहा है।

  • गोरखनाथ चिकित्सालय में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। अस्पताल के आईसीयू में तैनात दो कर्मचारियों में संक्रमण की तस्दीक हुई है। इसके बाद अस्पताल को सैनेटाइज करने के लिए पांच दिन बंद करने का फैसला किया गया है। बुधवार रात से अस्पताल में मरीजों की भर्ती बंद हो गई है। वार्ड खाली कराकर सैनेटाइजेशन शुरू कर दिया गया है। 

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कामेश्वर सिंह ने बताया कि अस्पताल के आईसीयू में तैनात दो तकनीशियन बुधवार को संक्रमित मिले थे। इससे पहले वार्ड में भर्ती कुछ मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इससे अस्पताल में संक्रमण फैलने का खतरा है। इसको देखते हुए अस्पताल को अगले पांच दिनों तक बंद करने का फैसला लिया गया। बृहस्पतिवार से अस्पताल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 

डायलिसिस, ब्लड बैंक और पैथालॉजी खुलेंगे
इस दौरान अस्पताल में चरणबद्ध तरीके से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। सभी वार्ड और उपकरण सैनिटाइज कराए जा रहे हैं। अस्पताल में तैनात कर्मचारियों की जांच भी कराई जाएगी।

अस्पताल में तीन विभागों को खोला जाएगा। गुर्दा मरीजों की डायलिसिस चलती रहेगी। ब्लड बैंक खुला रहेगा। इसके अलावा अस्पताल में पैथालॉजी का संचालन होगा, ताकि लोगों व कर्मचारियों की कोरोना जांच हो सके। आगामी 28 जुलाई से अस्पताल में ओपीडी व वार्ड का संचालन फिर से शुरू होगा।

No comments