ब्रेकिंग न्यूज़

कंटेनर चुरा कर भाग रहे चोर ने पुलिस को दी धमकी, 'रास्‍ता खाली करो वर्ना बम से उड़ा दूंगा'


  • भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से कंटेनर चुरा कर भाग रहे शख्‍स को पुलिस ने घेरा तो उसने कंटेनर में बम होने की बात कहकर दहशत फैला दी। उसने पुलिस को धमकी दी-'रास्ता खाली कर दो, वर्ना सबको उड़ा दूंगा
महराजगंज:थाना पनियरा में मुजुरी चौकी में पकड़ा गया ट्रक कन्टेनर गाड़ी नंबर(UP-26-T5675) केरल से गाड़ी ट्रक कन्टेनर में गलप्स और मास्क लोड किया लोड कर के काठमांडू नेपाल गया वहा से लौटते समय सोनौली चाय पीने के लिये गाड़ी खड़ा की और चाय पीने चला गया उसी दौरान  चोर ने गाड़ी लेकर (ट्रक कन्टेनर)फरार हो गया जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया।और पुलिस तुरंत कंटेनर ट्रक चोरी की सूचना मिलते ही सोनौली पुलिस ने वायरलेस पर मैसेज पास कर दिया।इसके बाद पुरन्दरपुर, कोल्हुई, फरेंदा, कैम्पियरगंज पुलिस ने ट्रक को रोकने के लिए पीछा शुरू कर दिया। कैम्पियरगंज में घेराबंदी देख चालक ने तेज रफ्तार से ट्रक को पनियरा की तरफ मोड़ दिया। सूचना मिलते
 ही पनियरा पुलिस ने मुजुरी में बैरियर लगाकर मोर्चा संभाल लिया।कंटेनर वहां पहुंचा इसके बाद थोड़ी देर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चला।



पुलिस की घेराबंदी देख मौके पर सैकड़ों की भीड़ जुट गई थी। इसके बाद भी  दुस्साहस दिखाते हुए उस शख्‍स ने अंदर कोई तरल पदार्थ और अन्‍य सामान फेंकना शुरू कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। पुलिस कर्मी भी थोड़ा पीछे हट गए़। उन्‍होंने उस शख्‍स पर रायफल तान ली। कन्‍टेनर को चारों ओर से घेर लिया। पुलिसकर्मियों ने उस शख्‍स को गिरफ्त में ले लिया। बाद से कंटेनर सहित उसे थाने ले गई।


No comments