ब्रेकिंग न्यूज़

एएमयू की छात्रा को , सोशल मीडिया पर मिलने लगी बुर्का पहनने की धमकी


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एक छात्रा को उसके कुछ सहपाठियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कैंपस खुलने पर कथित रूप से हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने की बात कही जा रही है और धमकी भी दी गई है। 

इस धमकी से दहशत में आई छात्रा ने एसएसपी को शिकायत भेजकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। इंजीनियरिंग विभाग से जुड़ी छात्रा का आरोप है कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है। 
विश्वविद्यालय में जब नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन हो रहे थे तो उसने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था। इसको लेकर कुछ लोग उससे विरोध मानते चले आ रहे हैं। 
इसी बीच छात्रा ने फरवरी में दिल्ली के एक कॉलेज में घुसे युवकों को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर कहा था कि आज कल कई विश्वविद्यालयों में छात्राओं की स्वतंत्रता छीनने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रा ने कहा था कि अब भारतीय शिक्षा ऐसी ही हो गई है, जो हमें स्वयं को ढककर रखने का ही पाठ पढ़ा रही है। 

छात्रा की इसी पोस्ट पर एएमयू के तमाम साथी आक्रोशित हो उठे हैं और अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। आरोप है कि उसके एक सहपाठी ने सोशल मीडिया पर उसे चेतावनी दी है कि उसे अगर एएमयू में रहकर पढ़ना है तो वहां के तौर तरीकों से चलना होगा। जब विश्वविद्यालय खुलेगा तो हम हिजाब पहनना सिखा देंगे। 

छात्रा ने अपनी शिकायत पत्र के साथ सोशल मीडिया पर जो पोस्ट डाली है उसके साथ स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए हैं। इधर, सोशल मीडिया पर साफ देखा जा सकता है कि कुछ अन्य छात्र छात्रा के आरोपों को निराधार बता रहे हैं और उसके समर्थन में पुष्ट प्रमाण देने की बात कर रहे हैं। 

कुछ टिप्पणियों में छात्रा को ही संदेह के घेरे में खड़ा किया जा रहा है। छात्रा ने इस मामले में ईमेल से शिकायत भेजी है। वहीं, एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments