कोरोना वैक्सीन खरीद की रेस में आगे निकला भारत, 60 करोड़ टीके का दे चुका ऑर्डर और 1 अरब के लिए बात
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दुनिया में कई वैक्सीन दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल में पहुंच चुकी हैऔ और टीकों के बाजार में आने से महीनों पहले खरीद की रेस शुरू हो चुकी है। कई बड़े और अमीर देश अपने नागरिकों के लिए प्री-बुकिंग में जुटे हैं। हालांकि भारत ने इसमें अच्छी बढ़त बना ली है। भारत वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का इस्तेमाल करते हुए 60 करोड़ डोज का ऑर्डर दे चुका है और एक अरब अन्य के लिए बातचीत में जुटा है, जोकि कम से कम आधी आबादी के टीकाकरण के लिए पर्याप्त है। शरीर में एंटीबॉडी विकसित करने के लिए अधिकतर संभावित वैक्सीन के दो डोज लेने होंगे। 8 अक्टूबर तक के एडवांस मार्केट कमिटमेंट्स (AMCs)के एनालिसिस से पता चलता है कि इस मामले में भारत से आगे केवल अमेरिका है, जिसने 81 करोड़ डोज का प्रि-ऑर्डर दे दिया है और 1.6 अरब डोज के लिए मोलभाव में जुटा है।
No comments