आज से बन्द हो गयी आकाशवाणी गोरखपुर की आवाज,कलाकारों ने जताया दुःख,कहा:इस स्टेशन से गूँजती थी पूरे देश मे पूर्वांचल की आवाज
- नमस्कार आप सुन रहे आकाशवाणी गोरखपुर से
पिछले 46 वर्षों से लोगो के कानों में गूंज रही आकाशवाणी गोरखपुर की यह आवाज अब खामोश हो गई।महानिदेशालय द्वारा आदेश के अनुसार शनिवार को आकाशवाणी गोरखपुर के ट्रांसमीटर को बन्द कर दिया गया।।महानिदेशालय द्वारा गोरखपुर व जालंधर केंद्र को तत्काल प्रभाव से बन्द करने का निर्णय लिया गया है।।महानिदेशालय के इस निर्णय पर कलाकारों ने दुख जताया है।।पुर्वांचल का केंद्र होने की वजह से यह कलाकारों साथ अन्याय है।।
अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना चुके लोकगायक राकेश उपाध्याय ने कहा कि यह हम कलाकार के साथ अन्याय है।।आकाशवाणी गोरखपुर की आवाज बन्द होना मतलब हमारी आवाज बन्द होना।।हम सब कलाकार बहुत दुखी है।।आकाशवाणी गोरखपुर को पुनः संचालन के लिए हम लोग हर सम्भव प्रयास करेंगे।।
वही आकाशवाणी की सुगम संगीत की कलाकार सुनिशा श्रीवास्तव ने बड़े भावनात्मक तरीके से अपने दुख को व्यक्त किया और अपने स्व0 पिता से जुड़ी यादों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब राजस्थान के सुरतगढ आकाशवाणी से पापा (स्व आर पी वर्मा जी ) का स्थानान्तरण गोरखपुर आकाशवाणी में हुआ था।।पापा रिटायर गोरखपुर आकाशवाणी से ही हुए।।
पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं पर आकाशवाणी में उनकी ढेर सारी यादे हैं।।आज भी उनकी बांसुरी की पेटी रखी हैं जब भी गाने की रिकार्डिंग के लिए गई लगा पापा मेरे साथ है |ना जाने कितने कलाकार गोरखपुर आकाशवाणी के जरिये गोरखपुर की धरती पर आए |बहुत ही खुशनुमा यादे आकाशवाणी से जुडी़ हैं |मै सभी कलाकारो की ओर से सरकार से अपील करती हू कि आकाशवाणी को जल्दी ठीक करा कर दुबारा शुरू करे।।सभी कलाकारो की उम्मीद है आकाशवाणी।।गोरखपुर की पहचान है और सरकार से अपील करे की गोरखपुर आकाशवाणी को दुबारा चलाया जाए।।
इस संदर्भ में उ0 प्र0 संगीत नाटक अकादमी के सदस्य व अंर्तराष्ट्रीय लोकगायक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह हम कलाकारों के लिए दुखद है।।पुर्वांचल के कलाकारों के लिए यह अवसर प्रदान करने वाला स्थान है।।पूरे देश मे यहां से स्थानीय लोकगीत यहां की आवाज गूँजती है।। हम नही चाहते यह आवाज खामोश हो,इसके लिये हमने इसकी सूचना सांसद रवि किशन व मुख्यमंत्री को दे दी है।।हम कमेटी से बात करेंगे और इसको पुनः संचालन करने के लिए हर सम्भव कोशिश
No comments