राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- कृषि कानून, समर्थन मूल्य, गरीबी को लेकर किया सवाल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों को किसानों, मजदूरों तथा देश की नींव को कमजोर करने वाला बताते हुए भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कानूनों पर पुनर्विचार करेंगे.
राहुल गांधी आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में राज्योत्सव कार्यक्रम को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित कर रहे थे. राहुल गांधी ने इस दौरान राज्य की जनता को बधाई दी और कहा, यह मुश्किल समय है. देश में कोविड महामारी तेजी से फैल रही है. ऐसे समय में जो कमजोर लोग होते हैं उन्हें सबसे ज्यादा कठिनाई होती है.
किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार, हमारी माताएं, बहनें, हमारे युवा, इन को सबसे ज्यादा कठिनाई होती है. उन्होंने कहा, देश में किसान की हालत के बारे में सभी को जानकारी है. किसानों की आत्महत्या की खबरें मिलती रहती हैं. एक तरह से देश ने स्वीकार कर लिया है कि किसान आत्महत्या करते हैं, लेकिन हमें स्वीकार नहीं करना है. हमें किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों की रक्षा करनी चाहिए. उनके साथ मिलकर खड़ा होना चाहिए, क्योंकि किसान और मजदूर इस देश की नींव हैं. अगर वह कमजोर होंगे तब यह नींव कमजोर होगा. यदि हम उनकी रक्षा करते हैं तब देश मजबूत होगा. गांधी ने कहा कि मुझे दुख हो रहा है कि देश में किसानों पर आक्रमण हो रहा है.
No comments