आपसी रंजिश में रिहायशी झोपड़ी जलाने का आरोप,6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
गोरखपुर। कैम्पियरगंज क्षेत्र स्थित के ग्राम सभा गोपलापुर टोला ढेढ़ना निवासी श्याम सुन्दर ने फूस के रिहायशी मकान को जमीनी विवाद में जला देने का आरोपित तहरीर कैंपियरगंज पुलिस को दिया है । तहरीर के हवाले श्यामसुंदर ने कहा झोपड़ी में 1.25 लाख नगदी समेत खद्यान, कपड़े सब कुछ जलकर खाक हो गया।कैंपियरगंज पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 147,435 के तहत मुकदमा दर्ज किया ।
पीड़ित श्यामसुंदर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के शिवपूजन व देवीलाल से जमीनी विवाद है।मंगलवार की शाम को शिवपूजन ने मिटा देने की धमकी दी थी। रात में करीब 2 बजे झोपड़ी के मकान में गांव के ही शिवपूजन और देवीलाल ने आग लगा दी।आग की ऊंची लपटे उठने लगी।गांव के लोग आग बुझाने दौड़े।आग बुझाने में पीड़ित बुरी तरह झुलस गया।लेकिन सबकुछ स्वाहा हो गया। घर बनवाने के लिए रखे 1.25 लाख नगदी,16 बोरी चावल,22 बोरा गेहूं,बच्चों का मार्कशीट, कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया।प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments