ब्रेकिंग न्यूज़

स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां ग्राम पंचायतों में गंदगी का अंबार


 यूपी सीतापुर के विकास खण्ड मिश्रित कार्यालय से लेकर यहां की 71 ग्राम पंचायतो में बेहतर साफ सफाई रखने हेतु लग भग 101 ग्रामीण सफाई कर्मी तैनात हैं । लेकिन जिम्मेदारों की निष्क्रियता के चलते ग्राम पंचायतो में तैनात सफाई कर्मी कभी साफ सफाई करने नही जाते है । जिससे वर्तमान समय  ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त  चल रही है । नालियां गंदगी से बजबजा रही है । सार्वजनिक स्थानो पर कूडे के ढेर लगे हुए है । लोग स्वयं साफ करने पर मजबूर हो रहे है । जिसका जीता जागता उदाहरण यहां की ग्राम पंचायत अटवा है । यहां के ग्रामीण बताते है । तैनात सफाई कर्मी कभी साफ सफाई करने नही आता है । जिससे सभी मजरो में गंदगी की अम्बार लगा हुआ है । यहां के ग्रामीण श्याम कुमार मौर्य , अनूप मौर्य , रामलाल , मुन्नीलाल , शांती आदि ने ग्राम प्रधान जिआउल रहमान और पंचायत सचिव से कई बार सिकायत की । परन्तु सफाई कर्मी के बिरुध्द कोई कार्यवाही नही हुई । ग्रामीणो का आरोप है । कि ग्राम प्रधान सफाई कर्मी को बुलाकर अपने दरवाजे पर साफ सफाई करा लेते है । गांव में सफाई नही कराते है । जिससे ग्रामीण स्वयं साफ सफाई करने पर मजबूर हो रहे है ।


No comments