ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तर प्रदेश के नंबर वन सांसद बने रवि किशन, बोले- जनता के लिए जान हाजिर


संसद द्वारा जारी विभिन्न मानकों पर सांसदों की रैंकिंग में अभिनेता और गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन को देश में 24वां और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। सदर सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और गोरखपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

सांसद ने कहा कि गोरखपुर में विकास के नए आयाम स्थापित हो इसके लिए मैंने संसद में हमेशा यहां की जरूरतों और समस्याओं को मुद्दा उठाया है। चाहे गोरखपुर मत्स्य विश्वविद्यालय की मांग हो, दूरदर्शन के उत्थान की बात हो, रेल के विकास से संबंधित हो या सड़कों के निर्माण की बात हो। मैंने सिर्फ संसदीय क्षेत्र ही नहीं अपितु देश की समस्याओं पर भी सबका ध्यान आकर्षित कराया है। ड्रग की लत से बर्बाद हो रहे युवकों की बात हो या नारी शोषण की बात हो। उन्होंने कहा कि ड्रग के खिलाफ मैंने अकेले संसद में आवाज उठाई है।

No comments