ब्रेकिंग न्यूज़

चुनावी रंजिश में कपड़ा व्यापारी को मारी गोली मामला गोरखपुर का

 



गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र खजनी तहसील के बेलूडीहा बढनी गांव में शुक्रवार की सुबह कपड़ा व्यापारी अनिल पांडेय 56 पुत्र मारकंडेय पांडेय को चुनावी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ गोली मारकर किया घायल घटना की सूचना पाते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी व पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी घटनास्थल का जायजा लेते हुए घायल कपड़ा व्यापारी का हाल-चाल मेडिकल कॉलेज पहुंच कर लिया। आरोप है कि गोली चुनावी रंजिश में मारी गई है। आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल ले कर पहुंचे जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उधर घटना की सूचना पर तत्काल एसएसपी दिनेश कुमार पी एसपी उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी भी मौके पर व मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और जानकारी जुटाई। हालांकि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दीगई है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्ष से पांच पांच लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को गांव में मतदान के दौरान फर्जी मत पडऩे को लेकर स्थानीय पत्रकार व प्रधान प्रत्याशी चंद्र प्रकाश सिंह उर्फ सोनू के साथ मारपीट की गई थी। साथ ही उन्हें गाड़ी से कुचलने का भी प्रयास किया गया था। उन्हें पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया है और वह कोमा में है। उनपर हमले का आरोप एक मनबढ़ पन्नेलाल यादव पर है। लोगों ने बताया कि जिस समय सोनू पर हमला हुआ उस समय पुलिस वहा मौजूद थी पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि घायल सोनू का समर्थन कपड़ा व्यापारी व स्थानीय भाजपा नेता अनिल पांडेय व उनका परिवार कर रहा था। इसलिए शुक्रवार की सुबह पन्नेलाल यादव कई मनबढ़ों के साथ उनके घर पहुंचा। कुछ के हाथ में ईट पत्थर था तो चार लोगों के हाथ में असलहा था। पहले पत्थरबाजी की फिर बरामदे में जाकर कई राउंड फायरिंग की गई। महिलाओं व अन्य लोगों ने किसी तरह छिपकर जान बचाई लेकिन इस दौरान गोली कपड़ा व्यापारी अनिल पांडेय को सीने में एक गोली लग गई। ग्रामीणों के अनुसार अनिल पांडेय पर हमला करने वालों में अमित उर्फ सुन्नर यादव पन्नेलाल यादव धर्मेंद्र पांडेय सूर्यनाथ यादव मुरारी प्रजापति संजय विश्वकर्मा भोनू प्रजापति अखिलेश यादव राजेश यादव गोविंद यादव राकेश प्रजापति सचिन प्रजापति आदि शामिल रहे। लोगों का कहना है कि अगर कल ही पुलिस सख्ती की होती तो शायद आज की घटना नहीं होती। इस संबंध में एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि गोली लगने से अनिल पांडेय घायल हुए है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments