ब्रेकिंग न्यूज़

आधार न बनने से जनता परेशान, जनप्रतिनिधि और अधिकारी नही ले रहे संज्ञान




चंद्रप्रकाश अग्रहरि 


गोरखपुर जिले के  कैंम्पियरगंज तहसील में केंद्र सरकार की वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अपार आईडी कार्ड बनाया जा रहा है। आधार न बनने से अभिभावकों में आक्रोश  जनप्रतिनिधियों को संज्ञान लेना चाहिए इस योजना के तहत प्रत्येक छात्रों को 12 अंकों का एक यूनिक आईडी नंबर जारी किया जा रहा है जिसे अपार आईडी का नाम दिया गया है। लेकिन अपार आईडी के लिए बच्चों का आधार कार्ड अनिवार्य होने के कारण एक तरफ जहां विद्यालयों को समस्या का सामना करना पड़ रहा तो दूसरी तरफ बच्चों का आधारकार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों को दर-दर भटकना पड़ रहा हैं। कैंम्पियरगंज विकास खण्ड क्षेत्र में कही भी नया आधार नहीं बन रहा हैं जिससे क्षेत्र के अभिभावक परेशान हैं। कैंम्पियरगंज में आधार कार्ड नामांकन सेंटर नहीं होने से क्षेत्र के लोग अन्य जिलों या गोरखपुर मुख्यालय पर जा रहें लेकिन वहां भी लम्बी लाइन देख घबराहट में

कुछ तो वापस आ जा रहें कुछ तो इंतजार करने के बाद भी नहीं बनवा पा रहें हैं। दूसरी तरफ स्कूल वालों का बच्चों के आधार के लिए दबाव अभिभावकों के लिए जी का जंजाल बन गया हैं।

क्षेत्र के जयहिंद प्रजापति,प्रमोद पांडेय,सुदर्शन सिंह,अशोक गुप्ता, ने बताया कि पहले रिगौली बाजार पोस्ट ऑफिस,बड़ोदा यूपी ग्रामीण बैंक व कैंम्पियरगंज पोस्टऑफिस में नया आधार बन रहा था। लेकिन अवैध वसूली के आरोप में क्षेत्र के सभी आधार सेंटर बंद हैं। इस संबंध ने कैंम्पियरगंज के पोस्ट मास्टर ने बताया की तकनीकी खराबी के कारण आधार नहीं बन रहा हैं जिसकी सूचना उपर के अधिकारियों को दे दिया गया। जब ठीक हो जायेगा तब से आधार बनवाने का कार्य शुरू किया जायेगा। वही आधार को लेकर आक्रोषित ग्रामीणों व अभिभावकों द्वारा कैंपियरगंज में किसी एनजीओ, ट्रस्ट के माध्यम से आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था का मांग क्षेत्रीय लोगों ने किया गया।

No comments