कैसे हुई थी और ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी की मुलाकात? बताई ममता कुलकर्णी
एक जमाने में विक्की गोस्वामी और ममता कुलकर्णी का लव अफेयर था और इसके बारे में एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यू में बताया है. लेकिन ये रिश्ता कैसे शुरू हुआ और कहां खत्म हुआ इसके बारे में एक्ट्रेस ने हाल ही के इंटरव्यू में बताया है.
संन्यास लेने के बाद ममता कुलकर्णी काफी सुर्खियों में हैं. एक समय पर ममता का नाम ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के साथ जुड़ा था. बातें तो ऐसी भी हुई थीं कि ममता ने विक्की गोस्वामी से शादी कर ली. हालांकि, ममता ने कहा था कि उन्होंने शादी नहीं की है. वो अभी भी सिंगल हैं. ममता ने एक बार फिर विक्की गोस्वामी संग अपने रिश्ते पर बात की है.
.
कैसे हुई थी पहली मुलाकात?
विक्की गोस्वामी के साथ रिश्ते के सवाल पर ममता कुलकर्णी ने कहा, मेरे सेक्रेटरी के जरिए उसने मुझे कॉन्टैक्ट किया था और फिर हमारी बात शुरू हुई थी. उसके बात करने का तरीका मुझे अच्छा लगा था. लगभग 10 दिन हमारी मुलाकात हुई फिर मैं लौट आई मुंबई. यहां उसने एक होटल की ओपनिंग थी, जिसमें इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सेलेब्स गए थे. मैं नाम नहीं लूंगी, लेकिन सभी पहुंचे थे. मैं नहीं गई थी, क्योंकि मैं शूटिंग में बिजी थी, उसी रात वो अरेस्ट हो गया था दुबई में.
जब ममता कुलकर्णी से इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में पूछा गया कि उनपर ड्रग माफिया में शामिल होने के आरोप लगे, केन्या में उनके ऊपर केस हुआ, मुंबई पुलिस ने उनके ऊपर केस बनाया इस पर वो क्या कहना चाहेंगी. ममता ने जवाब में कहा, अभी आप किसी पर भी कोई आरोप लगा दो तो क्या कर सकते हैं. यहां तो सीता मां को भी नहीं छोड़ा गया
ममता ने आगे कहा, उसने मुझे जेल से फोन किया था. उसने मुझे कहा कि उसे नहीं पता अब वो जिंदा रहेगा या नहीं बस वो आखिरी बार बोलना चाहता था, रो रहा था. मैंने उससे कह दिया कि मुझे नहीं पता तुम्हारे साथ क्या होगा, लेकिन अभी मैं कुछ नहीं कह सकती. मैंने फोन रखा और अपने गुरू के पास चली गई. उनसे मैंने कहा कि उसका फोन आया था मैं क्या करूं अब. तो गुरू जी ने कहा कि उसका एक समय है,12-15 साल का, फिर वो बाहर आएगा. फिर उस समय मेरी मां का निधन हुआ और उसका फोन आया. उसने कहा कि वो है मेरे साथ. तो उस समय मैं इमोशनली टूटी हुई थी, तो मैं उससे मिलने गई. मैंने उसको बोला कि मैं कुछ करती हूं, शेख के पास जाऊंगी या कुछ भी करूंगी तो उसने कहा तुम्हे कसम है तुम किसी के पास नहीं जाओगी. फिर मैंने उससे कहा तो फिर मैं ब्रह्मचर्य अपनाऊंगी और पूजा-भक्ति की तरफ चली जाऊंगी. उसके बाद मैंने तपस्या की और मेरी कुंडली जाग्रत हुई. 2012 या 13 में प्रयागराज में कुंभ नहाने आई और वो छूट गया
ममता कुलकर्णी को होता है पछतावा
जब इंटरव्यू में उनसे ये पूछा गया कि एक आदमी, जिसके ऊपर ड्रग्स केस चल रहा है, वो उससे मिलने दुबई चली गईं. इस पर ममता ने कहा, मैं गई क्योंकि वो आदमी दिल से अच्छा है, कोई उसे नहीं समझ रहा है. बाद में वो छूटा, लेकिन मुझसे मिलने नहीं आया और मैं भी नहीं गई. मेरा विक्की के साथ अब कुछ भी नहीं है और पिछले कई सालों से मैं तपस्या में ही लीन हूं, और अपने इस रूप में डूब चुकी हूं.”
जब ममता से ये सवाल हुआ कि क्या उन्हें पछतावा नहीं होता कि गलत आदमी के चक्कर में फंस गईं. इसपर उन्होंने कहा, आज होता है, लेकिन फिर सोचती हूं कि ये भी भगवान की ही प्लानिंग होगी, क्योंकि उनके चाहे बिना कुछ भी नहीं होता इस संसार में. भगवान की प्लानिंग के आगे तो हर कोई हार जाता है
No comments