गाजीपुर जेल फिर आया सुर्खियों में,जेल में संचालित होता था पीसीओ
डीएम ग़ाज़ीपुर ने किया खुलासा, मामले में जेलर और डिप्टी जेलर संस्पेंड
डीएम-एसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन से सिफारिश की है
डीएम ने कहा पिछले दिनों जेल से धमकी भरा ऑडियो वायरल होने के बाद की गई कार्रवाई में हुआ खुलासा
गाजीपुर जेल में अवैध कॉलिंग का खुलासा जेलर और डिप्टी जेलर निलंबित
गाजीपुर जिला जेल में बंदियों को अवैध रूप से मोबाइल से कॉल कराने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जांच में जेल के अंदर से प्राइवेट नंबर से फोन करवाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद डीजी जेल ने जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखवती देवी को निलंबित कर दिया है। वहीं, जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
No comments