गोरखपुर से सांसद रवि किशन का बड़ा बयान : कोई प्रतिनिधि नहीं, मेरा कार्यालय ही मेरा संपर्क सूत्र
गोरखपुर लोकसभा से सांसद रवि किशन शुक्ला ने रविवार को एक अहम घोषणा करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल उनका कोई व्यक्तिगत प्रतिनिधि या अधिकृत सांसद सहयोगी नियुक्त नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरा कार्यालय ही मेरा प्रतिनिधि है। कोई भी व्यक्ति मेरे नाम पर प्रतिनिधित्व का दावा न करे।”
सांसद रवि किशन ने बताया कि पहले नियुक्त मंडल और विधानसभा स्तर के प्रतिनिधियों की व्यवस्था करीब एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दी गई थी और उसके बाद से अब तक किसी को भी इस रूप में दोबारा नियुक्त नहीं किया गया है।
उन्होंने जनता को सुझाव दिया कि यदि किसी को शिकायत, सुझाव या किसी कार्य से संबंधित जानकारी देनी हो, तो वे सीधे तारामंडल क्षेत्र स्थित उनके आधिकारिक सांसद कार्यालय या आवास पर संपर्क करें।
रवि किशन ने कहा कि यह कदम पारदर्शिता और जिम्मेदार जनसेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जनता से सीधे संवाद ही जनप्रतिनिधि की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और इस प्रक्रिया में कोई भ्रम या बिचौलिया नहीं होना चाहिए।
इस बयान के साथ सांसद ने यह संकेत भी दिया है कि जनसंपर्क और जनसमस्याओं के समाधान के लिए केवल आधिकारिक माध्यमों पर ही भरोसा किया जाए।
No comments