ब्रेकिंग न्यूज़

महराजगंज में प्रेम-प्रसंग से नाराज लड़की के घर वालों ने लड़के को किया गायब।


महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर टोला रामचौरा के उर्मिला पासवान का लड़के दीपक उम्र14 वर्ष का गांव के ही परशुराम के लड़की से प्रेम प्रसंग चलता था ।
पीड़िता का आरोप है कि

12 जुलाई रात लगभग 12 बजे को मेरे बेटे दीपक के मोबाइल पर फोन आया गांव के ही परशुराम के लड़की का उसने फोन नही उठाया उसके बाद मैं उसी रात लगभग 2 बजे परशुराम की लड़की मेरे घर आई उसके पीछे उसका भाई और उसका जीजा आया और मेरे बेटे दीपक को जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर पता नही कहा गायब कर दिया है। जिसके बाद हमने बहुत छानबीन किया कोई पता नही चला। जिसका सूचना पुलिस को देने गई तो पुलिस ने हमको ही दोषी मानकर बहुत ज्यादा मारा पीटा बेरहमी के जैसे।

हमनें एसपी महोदय से मिलकर मामले को संज्ञान में डाली हु।

देखिए इंसाफ हमको मिलता है की नही थाने पर मेरा कोई सुनवाई नहीं हो रहा है।
 


  

No comments