कार दुर्घटना एक की मौत पांच घायल श्रद्धालुओं से भरी अर्टिगा कार में ट्रक ने मारी टक्कर
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के लिंक एक्सप्रेसवे भगवानपुर टोल प्लाजा के सात किलोमीटर आगे सरया विश्वनाथपुर के समीप रविवार भोर के.लगभग 5 बजे आर्टिका कार के चालक के नीद में आ जाने से कार अज्ञात ट्रक से टकराने के डिवाइड पर टकराई गई इस हृदयविदारक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
जिसमें एक व्यक्ति की मौत और पांच लोग घायल हो गए और दो.बच्चे सही सलामत है खजनी पुलिस घटना स्थल से ही एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार पातेहरहवां जिला कुशीनगर निवासी रामशंकर शर्मा अपने स्वजन रिश्तेदार के साथ श्याम खाटू दर्शन करने गए थे । रविवार को आजमगढ़ होते हुए लिंक एक्सप्रेसवे से कुशीनगर के लिए वापस लौट रहे थे।
भोर करीब 5 बजे लिंक एक्सप्रेसवे किमी 7 पर आर्टिका कर किसी ट्रक से टकराने के बाद डिवाइड से टकरा गई अनुमान है कि चालक को झपकी आने से घटना हो गई। जिससे मौके पर ही 50 वर्ष रामशंकर शर्मा की मौत हो गई
घायल चालक साहिल,मंजू शर्मा, रेनू शर्मा,पूनम शर्मा, रिश्तेदार आशीष शर्मा निवासी कटया गोपालगंज बिहार के है। और दो बच्चे—अदिति शर्मा (5 वर्ष) और आयुष शर्मा (14 वर्ष)—को मामूली चोटें आईं सुरक्षित है।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। उनका इलाज चल रहा है।
मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments