ब्रेकिंग न्यूज़

जालसाजों की शिकार से युवती ने फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान जानिए क्या है पूरा मामला।




अश्लील वीडियो वायरल करने की देते थे धमकी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 27 वर्षीय एक युवती ने साइबर ठगी से तंग आकर फांसी के फंदे को गले लगा लिया। खुदकुशी से पहले उसने वीडियो के जरिए अपनी मां को आपबीती बताई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।


गोला थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव की रहने वाली 27 वर्षीय युवती शबाना खातून ने बृहस्पतिवार की रात फांसी के फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। परिजनों के अनुसार साइबर ठग अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। वह अब तक उन्हें ₹60 हजार से ज्यादा दे चुकी थी। इसके बावजूद भी वह उसका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं थे। परिजनों के अनुसार जब उसने रुपए देने बंद कर दिए तो आरोपियों ने उसे फिर से धमकाना शुरू कर दिया और एआई तकनीकी के माध्यम से बनाए गए अश्लील वीडियो को उसके मोबाइल पर भेजना और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया था, इसी बात से तंग आकर बेटी ने आत्महत्या कर ली। इसके पहले युवती ने अपनी मां को संबोधित करते हुए वीडियो बनाकर अपनी आपबीती भी बताई है। उसने कहा है की "मां अब मुझसे बर्दाश्त नहीं होता, यह कदम उठाने के अलावा मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है, खुदा हाफिज"


मिली जानकारी के मुताबिक युवती को कुछ दिनों से एक अज्ञात इंटरनेट नंबर से धमकी भरे कॉल आ रहे थे और उससे रुपए की मांग की जा रही थी। ब्लैकमेलर लगातार रूपयों की मांग कर रहे थे। बता दें कि युवती अपनी मां के साथ गांव में रहती थी। मां एक छोटी सी दुकान चलाती थी और पिता जम्मू कश्मीर में रहकर मजदूरी करते थे।मृतका का बड़ा भाई भी बाहर रहकर काम करता था। बृहस्पतिवार की रात 9:00 बजे के करीब जब मां अपने कमरे में पहुंची तो बेटी को पंखे से लटके हुए पाया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज को दी और थाना प्रभारी को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में शव को दफना दिया गया है। वहीं तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी गई है। युवती के मोबाइल फोन की भी जांच कराई जा रही है। मोबाइल चैट के माध्यम से पता चला है कि युवती और एक अन्य साइबर ठग के बीच कई बार चैट हुई है। जिसमें एक दूसरे से शादी करने की भी बात का जिक्र है। युवती उसे खुद को छोड़ने के गुहार भी लगाते हुए सुनाई पड़ रही है। युवती की मां का कहना है कि बिटिया की मौत हो जाने के बाद तक ठगों का फोन आता रहा। रिसीव करने पर मैंने ही बताया कि उसने खुदकुशी कर ली है। जैसे ही यह बोला उधर से फोन कट हो गया।

घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि, यह साइबर ठगी का मामला है। युवती के मोबाइल की जांच कराई जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments