स्कूल से घर के लिए निकली छात्रा अचानक गायब हो गई जिसका एफआईआर दर्ज कर जांच जुटी पुलिस।
गोरखपुर कैंम्पियरगंज क्षेत्र के एक गांव की कक्षा 11वीं की छात्रा दो दिन पूर्व स्कूल से घर के लिए निकली, लेकिन शाम तक नहीं पहुंची। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस अज्ञात में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुटी है। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी 16 वर्षीय बेटी करमैनी रोड स्थित शिवपुर करमहवां में एक स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ती है। 22 अगस्त को दोपहर ढाई बजे स्कूल से अपनी सहेलियों के साथ घर के लिए निकली। शिवपुर चौराहे पर सामान लेने की बात कहकर सहेली की साइकिल से उतर गई और घर नहीं पहुंची। पुलिस ने अज्ञात में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।
No comments