ब्रेकिंग न्यूज़

MMMUT का 10वां दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित



गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर का 10वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के हाल में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया।

इसरो के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया । उन्हें इस अवसर पर विश्वविद्यालय की मानद डॉक्टर ऑफ साइंस (D.Sc.) उपाधि से सम्मानित किया।
विशेष अतिथि के रूप में पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक एवं विवि के पूर्व छात्र युगेश कुमार दीक्षित शामिल हुए।

कुल 1473 विद्यार्थियों को उपाधियां मिली । इनमें बीटेक 1064, बीबीए 70, बीफार्मा 65, एमटेक 46, एमबीए 72, एमसीए 68, एमएससी 44 और पीएचडी 44 छात्र शामिल हैं। कुल 45 स्वर्ण पदक दिया। जिनमें 3 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 19 कुलपति स्वर्ण पदक और 23 प्रायोजित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

डॉ. वी. नारायणन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
एनसीसी कैडेट्स ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के दिव्यांश तिवारी को सबसे अधिक 5 स्वर्ण पदक मिला। बीफार्मा की मृडानी त्रिपाठी, बीबीए की ऋद्धि वैश्य और एमटेक वीएलएसआई की अर्चना आनंद को कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिला।
 एनसीसी कैडेट्स राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विवि और पावरग्रिड कॉरपोरेशन के बीच 144 क्षमता वाले एसी महिला छात्रावास के निर्माण के लिए 13.67 करोड़ की सीएसआर सहायता से समझौता हुआ। शिक्षकों को एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड और पेटेंट अवार्ड प्रदान किया।


विद्यार्थियों की वार्षिक पत्रिका ‘मालविका’, हिंदी पत्रिका ‘प्रवाह’, चित्र पत्रिका ‘कार्विंग्स’ और पुस्तक ‘योगपथ’ का लोकार्पण हुआ। गोद लिए गए गांवों के 22 स्कूली बच्चे भी समारोह में शामिल हुए।

राज्यपाल ने कुशीनगर के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को किट वितरित किया और प्राथमिक विद्यालयों को राजभवन की ओर से पुस्तकें भेंट किया।

No comments