कोका कोला कम्पनी भी अपना बॉटलिंग प्लांट गोरखपुर में लगने जा रहा है
गोरखपुर - पेप्सिको के बाद गीडा में अब कोका कोला कम्पनी भी अपना बॉटलिंग प्लांट गोरखपुर में लगने जा रहा है। कोका कोला कंपनी इस प्लांट को लगाने में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 4 सितंबर को यानि कि कल गीडा के सेक्टर 27 में कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट की स्थापना का भूमि पूजन और शिलान्यास सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों प्रस्तावित होना है। इस अवसर पर सीएम द्वारा प्लास्टिक पार्क में 120 करोड़ रुपये के निवेश से बनी तीन औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण, 640 करोड़ रुपये के निवेश वाली तीन यूनिट्स का शिलान्यास होना है।
मुख्यमंत्री जी का प्लास्टिक पार्क में कार्यक्रम है।
मुख्यमंत्री कोका-कोला के बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन करेंगे। यह प्लांट 700 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 5000 लोगों को इस प्लांट से लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही प्लास्टिक पार्क में 120 करोड़ की जो यूनिट तैयार हुई है। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही सेक्टर 27 में जहां पेप्सीको है वहां पर तीन बड़ी इकाइयां जिसमें अपोलो स्टील ट्यूब ,कपिला गृह उद्योग और ग्रीनटेक भारत जो 640 करोड़ की लागत से बनी हुई है उसका भी शिलान्यास मुख्यमंत्री जी करेंगे।
जो चारों यूनिट है जिनका मुख्यमंत्री जी कल लोकार्पणों व शिलान्यास कर रहे हैं। इसके माध्यम से करीब 8 से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेंगे।





No comments