महराजगंज जनपद के धानी ब्लॉक में मनरेगा कार्य में चल रहा है धांधली का खेल।
मनरेगा कार्यों में किए जा रहे फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक मामले सामने आते जा रहे हैं। जीरो ग्राउंड न्यूज ऐसे मामलों की पड़ताल कर पोल खोल रहा है।
महराजगंज जनपद के धानी ब्लॉक के हाथीगढ़वा गांव में हो रहे मनरेगा कार्य को हमारी टीम द्वारा जब ग्राउंड पर रियल्टी चेक किया गया जहां पूर्व माध्यमिक स्कूल से पूरब मोलहु के खेत तक 7 अदद मस्टरोल जारी कर रोजाना 63 मजदूरों की फोटो से फोटो अपलोड कर फर्जी हाजरी लगाई जा रही है।
जब हमारी टीम ग्राउंड पर पड़ताल किया तो वहां मौके पर कोई भी मजदूर नहीं मिला।
वहां मिले ग्रामीण ने बताया कि यहां एक भी मजदूर कार्य नहीं कर रहे है। पुराने कार्य पर फर्जी हाजरी लगाया जा रहा है
सूत्र द्वारा मिली जानकारी के अनुसार
ब्लॉक के अधिकारियों की मिलीभगत से फोटो से फोटो खींचकर हाजिरी लगाई जा रही है, जिससे लाखों के घोटाला कर बंदरबाट किया जा रहा है।






No comments