पुत्र ने 65 वर्षीय पिता को कुल्हाड़ी से मार कर उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर ज़िले में एक पुत्र ने अपने 65 वर्षीय पिता का मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया। मामला जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र शर्की ग्रामसभा के टोला ब्रह्मपुर का है । रविवार को सलीम और उसके पिता भुलई के बीच गेहूं के बंटवारे व बहन के विवाह में दिये गए रुपये को लेकर गांव के बाहर खेत मे विवाद हो गया। सलीम अपने पिता से 50 हज़ार रुपये जो उसने बहन की शादी में दिया था उसकी मांग करने लगा। विवाद इतना बढ़ा की सलीम ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया कुहाड़ी सर और गर्दन में लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना गाव वालों ने पुलिस को दी। तत्काल मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
No comments