ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्वाचल ग्रामीण बैंक के मैनेजर की मनमानी रवैया से खाताधारक है 4 महीनों से परेशान।


उत्तर प्रदेश - महराजगंज जिले में फरेंदा तहसील के अंतर्गत धानी बाजार में पूर्वांचल ग्रामीण बैंक में  बैंक मैनेजर की मनमानी रवैया से खाताधारक पिछले 4 महीनों से परेशान है रोज बैंकों का चक्कर काट रहे हैं लेकिन बैंक मैनेजर उल्टा सीधा जवाब देकर पल्ला झाड़ रहे हैं।
मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे जब मैं धानी के रास्ते न्यूज़ कवरेज करने जा रहा था तो अचानक देखा पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के बाहर काफी भीड़ था तो मैंने तुरंत जाकर लोगों से पूछा क्या दिक्कत है तब लोगों ने बताया हम लोग पिछले 4 महीनों से अपने खाते संबंधित जानकारी अथवा आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए आते हैं और यहां के बैंक में हिला हवाली किया जाता है जब बैंक मैनेजर के पास जाओ तो वो कहते है अभी मेरे यहां इंक्वायरी नहीं हो रहा है डांटते (झल्लाते) हुए बोलते है।

  • मैंने तुरंत बैंक मैनेजर से संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क करना जायज नहीं समझे मैनेजर साहब।
  • फिर मै दूसरे पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के ब्रांच में जाकर पूछताछ की तो वहां इस तरह का कोई परेशानी खाताधारकों को उठाना नहीं पड़ रहा है।
 

No comments