ताज नगरी आगरा में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर देखने को मिली है।
उत्तर प्रदेश - आगरा के थाना रकाबगंज इलाके लाल किले के पीछे आगरा फोर्ट रोड पर एक भिखारी की मृत अवस्था में 2 दिनों से रोड पर पड़ा हुआ है।
मगर आते जाते लोग उसे देख कर निकल जाते हैं वहीं आगरा पुलिस प्रशासन की बात की जाए तो इस मार्ग पर हजारों की संख्या में लोग निकलते हैं और जिले के आला अधिकारी भी इस वीआईपी रोड से गुजरते हैं मगर 2 दिन से इस भिखारी का शव रोड पर पड़ा हुआ था। अभी तक आलाकमान पुलिस ने सुध नहीं ली थी एक भिखारी मृत अवस्था में एक बिजली के खंभे के सहारे रोड पर पड़ा हुआ है।
जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तो आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची वही सीओ सदर विकास जायसवाल और आगरा एसपी सिटी प्रमोद बोत्रे मौके पर पहुंचे और भिखारी के सब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इलाकाई पुलिस को निर्देश दिए कि भिखारी कहां का था और इसकी मृत्यु कैसे हुई फिलहाल आगरा पुलिस की कहीं ना कहीं एक लापरवाही देखने को मिली है।
No comments