केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के , सुरक्षाकर्मी का अपहरण कर लूटपाट, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी के अपहरण का मामला सामने आया है। तीन बदमाश सुरक्षाकर्मी को गाड़ी समेत अपहरण कर झज्जर ले गए और मारपीट कर उसकी गाड़ी छीन ली।
- देश की कानून व्यवस्था का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है देश के गृहमंत्री को सुरक्षा देने वाले गार्ड भी सुरक्षित नहीं है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली निवास पर सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात दिल्ली पुलिस के एसआई के अपहरण का मामला सामने आया है।
- पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि मूलरूप से कोसली निवासी दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर रिषीपाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली निवास पर सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के एसआई का पटौदी क्षेत्र में बीती रात कुछ बदमाशों ने गाड़ी समेत अपहरण कर लिया। उसके साथ मारपीट की, फिर आंखों पर पट्टी व हाथ-पांव बांधकर झज्जर रोड पर फेंककर गाड़ी लेकर फरार हो गए। सुरक्षा गार्ड किसी तरह बंधन मुक्त हुआ। उसके बाद पुलिस को सूचना दी।
सोमवार की रात वह कोसली स्थित घर से दिल्ली ड्यूटी पर ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। पटौदी के पास पहुंचा तो पीछे से एक गाड़ी आई। गाड़ी में बैठे युवकों ने रिषीपाल को इशारे में कहा कि गाड़ी के टायर में गड़बड़ है। उनकी बात पर विश्वास करके रिषीपाल ने तुरंत गाड़ी रोक दी और उतरकर टायर चेक करने लगा।
इसी बीच दूसरी गाड़ी से सभी युवक उतरे और सब-इंस्पेक्टर रिषीपाल को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसके हाथ-पांव बांधे और आंखों पर पट्टी बांधकर उसी की गाड़ी में डाल लिया। बदमाशों ने गाड़ी घुमाई और झज्जर रोड की तरफ चल दिए।
आगे जाकर उन्होंने रिषीपाल को गाड़ी से नीचे फेंक दिया और उसके पास से नकदी व अन्य सामान लेकर गाड़ी समेत फरार हो गए। किसी तरह रिषीपाल बंधन मुक्त हुआ और पुलिस को फोन किया। गृह मंत्री की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के कारण क्षेत्र की पुलिस में हड़कंप मच गया। रिषीपाल की शिकायत पर पटौदी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments