ब्रेकिंग न्यूज़

तापसी पन्नू ने शेयर किया 'प्रवासी' कविता का भावुक वोडियो, मजदूरों पर कहा- क्या इस देश के वासी हैं?






नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव के लिए जब लॉकडाउन लगाया गया, तो आर्थिक गतिविधियां थम गईं। प्रमुख शहरों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने अपने-अपने गृह राज्य जाना शुरू कर दिया। कोई परिवहन सुविधा नहीं मिलने के कारण अधिकतर प्रवासी पैदल ही घरों को निकल पड़े। इनमें से कई की रास्ते में अधिक थकावट या फिर सड़क हादसे में मौत तक हो गई। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिससे हर कोई मजदूरों की दशा देखकर दुखी था। अब इन्हीं घटनाओं पर बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक कविता शेयर की है।
तापसी पन्नू ने प्रवासी मजदूरों की कुछ सामने आई वीडियो के विजुअल्स के साथ इस कविता का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस भावुक कविता में तापसी ने प्रवासी मजदूरों का दर्द बताया है। कविता का शीर्षक है, 'प्रवासी'। बुधवार को सोशल मीडिया पर शेयर हुए इस वीडियो से हर कोई भावुक हो रहा है। वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। कैप्शन में तापसी ने लिखा है, 'हमारे दिल से, आपके दिल तक, उन हजारों दिलों के लिए जो शायद हम सब ने तोड़े हैं।'



No comments