तापसी पन्नू ने शेयर किया 'प्रवासी' कविता का भावुक वोडियो, मजदूरों पर कहा- क्या इस देश के वासी हैं?
तापसी पन्नू ने प्रवासी मजदूरों की कुछ सामने आई वीडियो के विजुअल्स के साथ इस कविता का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस भावुक कविता में तापसी ने प्रवासी मजदूरों का दर्द बताया है। कविता का शीर्षक है, 'प्रवासी'। बुधवार को सोशल मीडिया पर शेयर हुए इस वीडियो से हर कोई भावुक हो रहा है। वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। कैप्शन में तापसी ने लिखा है, 'हमारे दिल से, आपके दिल तक, उन हजारों दिलों के लिए जो शायद हम सब ने तोड़े हैं।'
No comments