शिवसेना के हमले के बीच सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'प्रवासी भाइयों-बहनों के साथ मेरी यात्रा खास, आगे भी करता रहूंगा मदद'
लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के कारण देश में सोनू सूद की तारीफ हो रही है। लेकिन शिवसेना के सांसद संजय राउत ने सोनू सूद पर सवाल उठाते हुए इसे राजनीति के रंग से जोड़ दिया है। रविवार को उन्होंने कहा कि सोनू सूद अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन जो काम उन्होंने किया है उसके पीछे एक पॉलिटिकल डायरेक्टर हो सकता है। इन विवादों के बीच सोनू सूद की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोनू ने ट्वीट के जरिए संकट की घड़ी में उनका साथ देने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया है। अपने भावुक ट्वीट में उन्होंने साफतौर पर कहा कि वो आगे भी इसी तरह प्रवासी मजदूरों की मदद करते रहेंगे।
सोनू ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे सभी प्रवासी भाइयों और बहनों के साथ मेरी यात्रा सबसे खास रही है। यह सीधे मेरे दिल से है। कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक जब भी किसी ने मुझ तक पहुंचने की कोशिश की, मैंने अपने पुरे प्रयासों को उन्हें उनके परिवारों के साथ पुनर्मिलन की मदद में लगा दी और यह मैं करते रहूँगा।'
इसके साथ ही सोनू ने तमाम राज्य सरकारों का भी शुक्रिया किया। उन्होंने लिखा, 'मैं सभी राज्य सरकारों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस प्रक्रिया में मेरा साथ दिया। मुझे और मेरे प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं। जय हिन्द।'
इससे पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे लेख की काफी आलोचना हुई थी। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने राउत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। बीजेपी ने भी शिवसेना पर हमला बोला था।
बता दें, अभी तक सोनू सूद ने बीते कई महीनों में हजारों की तादाद में लोगों को उनके घर पहुंचाया है। उनके इस काम के लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ भी हो रही है। हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को विषेश विमान के जरिए घर भेजा है।
No comments