ब्रेकिंग न्यूज़

नाबालिग बेटी को ढूंढने दर-दर भटकने को मजबूर पिता ने थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक कई बार लगाया चक्कर,




उत्तर प्रदेश - बदायूं जनपद के थाना दातागंज के ग्राम झुक्सा से एक नाबालिग के  अपरहण का मामला सामने आया है  आपको बता दे की एक मजबूर पिता लगभग 35 दिन से लापता अपनी  नाबालिग बेटी का  थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट  दर्ज कराने के बावजूद बेटी को ढूंढने दर-दर भटकने को मजबूर है।
 पुलिस के  सहयोग नहीं करने से पिता स्वयं पुत्री को छान बिन कर रहा है । पीड़ित का आरोप है कि गाव का एक दबंग युवक अंकित पुत्र रामवीर ने उसका अपहरण कर उसे भगा के ले गया इसके बावजूद अभी भी पुलिस को नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा है गुमशुदा नाबालिग के परेशान पिता ने बताया कि उसकी पुत्री कहां एवं कैसी हालत में है इसका पता नहीं चल रहा है। इससे वह चिंतित है। इधर 35 दिनों में वह दातागंज थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक कई बार चक्कर लगा चुका है, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। उक्त मामले के जांच अधिकारी द्वारा भी संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है इससे वह स्वयं पुत्री को खोजने पर मजबूर है। लापता छात्रा के पिता ने बताया कि अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि आपकी पुत्री स्वयं घर आ जाएगी। पुत्री के घर नहीं आने से परिजन परेशान हैं

No comments