ब्रेकिंग न्यूज़

कहीं भी बिकती दिखी पतंजलि वाली कोरोना की दवा तो बाबा रामदेव का होगा जेल - चिकित्सा मंत्री


राजस्थान - जयपुर ! जब से बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस को तोड़ निकालने का दवा लांच किया है तब से मुश्किलें बढ़ती जा रही है राजस्थान के जयपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होने के बाद अब चिकित्सा मंत्री का भी बयान आया है
  • राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा ​है कि अगर कहीं भी पतंजलि वाली कोरोना की दवा बिकती दिखी तो बाबा रामदेव जेल में होगा। क्योंकि इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है। दुनिया में अभी तक कोरोना वायरस की दवाई नहीं आई है। ऐसे में बाबा रामदेव के पतंजलि द्वारा कोरोना की दवा खोज निकालने का दावा अपराध की श्रेणी में आता है। पूरे मामले को अपराध मानते हुए बाबा रामदेव व पतंजलि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

कोरोना दवा मामला:  उत्तराखंड सरकार ने भी नोटिस  जारी किया 

इसी बीच उत्तराखंड के आयुर्वेद विभाग ने कोरोना की दवा बनाने के दावे पर योग गुरु रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद को नोटस जारी किया है विभाग ने पूछा है की कोरोना के इलाज की आयुर्वेदिक दवा बनाने की अनुमति कहा से मिला है ! उत्तराखंड के लाइसेंस अधिकारी वाई ऐ स  रावत के अनुसार पतंजलि को खासी , बुखार , के लिए दो-तीन इमुन्ती बूस्टर बनाने का लाइसेंस दिया था आवेदन दस जून को किया गया बारह जून को लाइसेंस जारी हुआ आवेदन में कोरोना का जिक्र नही था !
बिहार के मुज्जफरपुर के कोर्ट में भी रामदेव , पतंजली के एमडी आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ दायर किया गया !

No comments