ब्रेकिंग न्यूज़

तुम्हें ताउम्र प्यार करती रहूँगी : सुशांत की मौत के 1 महीने बाद एक्ट्रेस ने फोटो शेयर किया



  • सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक महीना हो गया. 14 जून को सुशांत सिंह अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे, पुलिस का कहना था कि सुशांत ने आत्महत्या की है.

सुशांत के निधन के एक महीना पूरा होने पर उनकी गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक फ़ोटो पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. साथ ही रिया ने एक नोट भी लिखा है.

रिया ने लिखा है, "अभी तक अपने जज्बातों पर काबू पाने के लिए जूझ रही हूँ. ख़ुद से लड़ रही हूँ. मेरे दिल में एक सूनापन आ गया है. तुम वो हो जिसने मुझे प्यार पर और प्यार की ताक़त पर भरोसा करना सिखाया. तुमने मुझे सिखाया कि कैसे गणित का एक छोटा सा फॉर्मूला ज़िंदगी को समझने में मदद करता है. मैंने तुमसे हर दिन सीखा है. मैं कभी यह बात नहीं मान पाऊंगी कि तुम अब यहां नहीं हो. मैं जानती हूं कि तुम अब ज़्यादा सुकून की ज़िंदगी जी रहे हो."

रिया ने लिखा, "चांद, तारे, आकाशगंगाएं ' इस वैज्ञानिक' का 'खुली बाहों से' स्वागत कर रही होंगी."

"अब तुम भी उन चमकते सितारों में से एक हो. मेरे शूटिंग स्टार मैं तुम्हारा इंतज़ार करूंगी और दुआ मांगूंगी कि तुम मेरे पास वापस आ जाओ. एक सुंदर इंसान जैसा हो सकता है तुम बिल्कुल वैसे ही थे, वो सबसे बड़ा अजूबा जो दुनिया ने देखा."




"मेरे शब्द तुम्हारे प्रति मेरे प्यार को व्यक्त करने में असमर्थ हैं और मेरे ख्याल से तुम्हारा मतलब भी यही था जब तुमने कहा था कि हमारा प्यार हम दोनों से परे है. तुमने हर चीज़ से खुले दिल से प्यार किया और अब तुमने मुझे दिखा दिया कि हमारा प्यार वाक़ई में कई गुना है. सुकून में रहना सुशी. तुम्हें खोए 30 दिन हुए हैं लेकिन तुम्हें ताउम्र प्यार करूंगी... हमेशा तुमसे जुड़कर. अनंत और उससे भी परे."



रिया के इस नोट पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे रिया की पीआर एक्सरसाइज़ बता रहा है तो कई ने इसके लिए रिया की तारीफ़ भी की है.

प्रिया टॉन्क ने ट्वीट किया, "अब जाँच के डर से आप ऐसा कर रही हैं. आपको किसी तरह की सहानुभूति नहीं मिलेगी."

No comments