ब्रेकिंग न्यूज़

क्वॉरेंटाइन सेंटर में यूवक को दिल दे बैठी विवाहिता



  • जरीडीह बाजार की महिला और फुसरो शांति नगर निवासी युवक के साथ हुए थे क्वॉरेंटाइन
  • गुजरात के गांधीनगर से पति के साथ  लौटी  थी  महिला  वही  युवक मुंबई से लौट था बेरमो


कोरोना कॉल में अजब गजब घटनाये सामने आ रही है फुसरो स्थित बेरमो थाना के सामने बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 19 वर्षीय यूवक को एक बच्चे की माँ दिल दे बैठी .
घर जाने के बाद महिला का अपने पति से विवाद हो गया. अब ऐसे में महिला ना इधर की रही और न उधर की!
महिला बेरमो महिला थाने पहुची और यूवक से शादी करने की मांग रखी!
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात से गाँधीनगर ओपी क्षेत्र जरीडीह बाज़ार निवासी महिला व् उसके पति लौटे थे , जो फुसरो में बीते 19 जून को क्वॉरेंटाइन कर लिए गये वहीं बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो, शांति नगर का निवासी युवक मुंबई से लौटा था , जो बीते 18 जून को उसी सेंटर में क्वॉरेंटाइन कर लिया गया!
 इसी बीच दोनों में प्यार हो गया और नंबर आदान प्रदान करने के बाद मोबाइल से भी बातचीत शुरू हो गई इसके बाद दोनों और निकट आए!
 क्वॉरेंटाइन सेंटर से विदाई के बाद युवक अपने घर व महिला अपने पति संग अपने घर चली गई!
लेकिन युवक से प्यार के बीच महिला व उसके पति में विवाद घर जाकर हो गया तब जाकर महिला बेरमो थाना आ पहुंची उस युवक से शादी की बात रखी इस स्थिति में युवक भी महिला से शादी तो राजी हो गया हालांकि उसके घर वाले राजी नहीं हैं बेरमो महिला थाना पुलिस मामले को सुलझाने में लगी थी क्योंकि महिला व उसकी पत्नी में तलाक नहीं हुआ है





No comments