यूपी में लेखपालों के 8000 रिक्त पदों पर एक साथ भर्ती की तैयारी शुरू, UPSSSC ने मांगा प्रस्ताव
अब तीन चयन वर्ष में रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही एक साथ नए सिरे से शुरू होने जा रही है। राजस्व परिषद की आयुक्त एवं सचिव ने मंडलायुक्तों से आरक्षण नियमों का पालन करते हुए एक सप्ताह में भर्ती प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
प्रदेश में राजस्व लेखपालों के 30,837 पद हैं। इनमें 8,000 से अधिक रिक्त हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता की कमान संभालने के बाद कई बार इन रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए।
मगर, अपने हिसाब से काम के लिए मशहूर राजस्व परिषद ने भर्ती का प्रस्ताव आयोग को भेजने में करीब तीन वर्ष बिता दिए। फाइलें इधर से उधर घूमती रहीं। हालांकि पिछले दिनों करीब 5,200 रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था।
आयोग ने प्रस्ताव का परीक्षण करने के बाद राजस्व परिषद को चयन वर्ष 2017-18, 2018-19 व 2019-20 के रिक्त पदों का जिलावार त्रुटिरहित भर्ती प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है।
No comments