ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश से माकन ढह जाने पर यूवा समाज सेवी राहुल शर्मा ने किया हर संभव मदत


उत्तर प्रदेश - महराजगंज जिले में धानी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बख्तावलपुर बैसार में धर्मराज यादव का माकन 
लगातार हो रही बारिश से ढह गया और गृहस्ती का सारा सामान मलबे में दब कर नष्ट हो गया!
 24 घंटे से हो रही बरसात से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव हो या कस्बा सबके लिए यह बारिश अब परेशानी बन चुकी है। लगभग सभी गाँव की सड़के जलमग्न हैं। भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में भी पानी भर रहा है। ऐसे में यूवा समाज सेवी राहुल शर्मा ने हर संभव सहयोग करने के लिए तहसीलदार को घटना की जानकारी दिया!


  •  कीचड़ व पानी से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।बारिश के कारण अब पशुपालकों के लिए भी समस्या हो रही है। खेतों से हरा चारा लाने में काफी दुश्वारी हो रही है, वहीं जहरीले जंतुओं का खतरा भी बना हुआ है।  मुख्य रास्तों सहित कई मोहल्लों में पानी भरा हुआ है। 

No comments