ब्रेकिंग न्यूज़

पांच साल से टूटी सड़क , शिकायत करने पर अधिकारी कर रहे है आनाकानी : बेहाल ग्रामीण


उत्तर प्रदेश - गोरखपुर मुख्यालय से सिद्धार्थनगर मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग (N.H.730) से सटे पिच मार्ग जो पोवा, बैसार , होते हुए लेहडा मंदिर को जाता है इस रोड पर पुलिया कहरौली के पास (गोरखपुर जनपद में पड़ता है) लगभग पांच साल से टुटा हुआ है यहाँ  हर रोज कोई न कोई गिरकर घायल हो रहा है इसके पास ही खेत में ह्युम पाइप {पुलिया वाला पाइप } गिराकर भी छोड़ा गया है पर लगाया नहीं गया है,जबकि सड़क की मरम्त भी दो बार हो चुकी है पर पुलिया वैसा ही छोड़ दिया जाता है , टूटी पुलिया में कभी कभी ग्रामीणों द्वारा  मिटटी भी भर दिया जाता है ,जन सुनवाई पर इसकी शिकायत की जाती है तो गोरखपुर के अधिकारी आते है तो बोलते यह महराजगंज में है ये बोल कर पल्ला झाड़ लेते है और महराजगंज के अधिकारी आकर बोलते है कि यह गोरखपुर में आता है ! 
  • पक्की सड़क कच्चे गोहर में तबदील हो चुकी है, लेकिन अधिकारियों को इसके बारे में खबर तक नहीं है। लोगों का कहना है कि वे कई बार संबंधित विभाग को शिकायत कर चुके हैं जबकि अधिकारी यही कह रहे हैं कि इसका पता कराएंगे। 

  • सड़क टूटने का कारण भी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही ही है। इस सड़क को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी अधिकारियों ने इस समस्या का अनदेखा करते है ।

No comments