ब्रेकिंग न्यूज़

महराजगंज धानी की संक्रमित आशा कार्यकर्त्रियों के गांव बने हॉटस्पॉट, सीएचसी भी सील


महराजगंज । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानी की सात आशा कार्यकर्त्रियों व एक फार्मासिस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन ने सोमवार को सात गांवों व धानी सीएचसी को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। कंटेनमेंट जोन को सील कर आवाजाही पर रोक लगा दी गई। वहीं धानी सीएचसी के संक्रमित मिले फार्मासिस्ट का मोहल्ला फरेंदा कस्बे का विकास नगर पहले से ही हॉटस्पॉट है। अब तक यहां दो पॉजिटिव मिल चुके हैं। एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल ने बताया कि आशा कार्यकत्रियों के गांव चौका, कोइलाडाड़, झागपार, कानापार, धानी बाजार, करमहा खास व मरहठा के कंटनमेंट जोन के अलावा धानी सीएचसी को भी सील कर दिया गया है। धानी बाजार की सभी दुकानों को अगले आदेश तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
सोमवार को महराजगंज में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इन सभी को कोविड केयर हास्पिटल पुरैना में भर्ती कराया गया है।

No comments