ब्रेकिंग न्यूज़

फिलिप बार्टन ने बेटी का नाम रखा था इंडिया, अब बने भारत में ब्रिटेन के हाई कमिश्नर


  • क्या आप जानते हैं कि फिलिप बार्टन कौन हैं? अगर नहीं तो आपको बता दें कि फिलिप ब्रिटेन वहीं शख्स हैं, जिन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘इंडिया’ रखा है. फिलिप का इंडिया से गहरा नाता रहा है. नए उच्चायुक्त के रूप में कार्यभार संभालने की अपनी एक्साइटमेंट को शेयर किया है.

फिलिप बार्टन ने शुरुआत ‘नमस्ते’ के साथ की और फिर आगे उन्होंने बताया कि आज का दिन उनके लिए कितना रोमांचक था, क्योंकि वह अपना नया कार्यभार संभाल रहे हैं. भारत में नए ब्रिटिश उच्चायुक्त के रूप में खुद को पेश करते हुए, उन्होंने देश के प्रमुख को अपना परिचय पत्र सौंपने की प्रक्रिया के बाद अपना अनुभव साझा किया.

फिलिप ने कहा कि हम अक्सर ब्रिटेन और भारत के बीच ‘लिविंग ब्रिज’ के रूप में लोगों, विचारों और संस्थानों की बात करते हैं. जो दोनों देशों को एक साथ जोड़ते हैं. मैं भी उसी ब्रिज का हिस्सा हूं. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बार्टर ने बताया कि उनकी मां का जन्म शिमला में हुआ था.

1990 में फिलिप दिल्ली में तैनात थे और यहीं उनकी मुलाकात अमांडा से हुई, जो कि अब उनकी पत्नी हैं. दोनों को एक बेटी हुई और उसका नाम उन्होंने ‘इंडिया’ रखा था. फिलिप ने आगे कहा कि मैं ये नहीं जानता था कि एक दिन उच्चायुक्त के रूप में लौटूंगा. भारत लौटकर बहुत खुश हूं और आगे भारत और ब्रिटेन के बीच आधुनिक साझेदारी की तरफ देख रहे हैं.


जोंटी रोड्स ने अपनी बेटी का नाम 'इंडिया' रखा

 
 
  •  खेल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य और मुम्बई इंडियंस टीम के क्षेत्ररक्षण कोच जोंटी रोड्स ने अपनी नवजात बेटी का भी नाम इंडिया रखा है। रोड्स की पत्नी मेलाने ने गुरुवार के दिन मुम्बई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था । इसके बाद इसका नाम इंडिया जेनी रोड्स रखा गया।

No comments