बाढ़ के पानी में नहाने गए 16 साल बच्चे का डूबने से मौत : एनडीआरएफ की टीम के द्वारा तलाश जारी
गोरखपुर जनपद के तहसील कैंपियरगंज क्षेत्र ग्राम पोवा के निवासी राम प्रसाद गौड़ का नाती (बेटी का बेटा)
16 का रोहन गौंड। जो अपने ननिहाल में रहता था और आज सुबह 9 बजे चार पांच बच्चों के साथ बाढ़ के पानी में नहाने गया था जहां पर गाँव के कुछ बच्चे नहा रहे थे साथ के बच्चे बता रहे है कि उसे ठीक तरह से तैरने भी नहीं आता था लेकिन अचानक वो तैरते हुए काफी गहरे जगह पहुंच गया जहां वो डूबने लगा उसके साथी उस बचने का पूरा प्रयास किए लेकिन उस बचा नहीं पाए उसके बाद गाँव वालो को बताया गया गाँव वालो के सूचना पर एसडीएम अरुण कुमार सिंह व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा उसकी तलाश की जा रही है खबर लिखे जाने तक।
No comments