ब्रेकिंग न्यूज़

दो साल से नेपाल की सरजमीं पर अपना कब्जा बढ़ा रहा है चीन


 नेपाल से नजदीकियां बढ़ाकर चीन पिछले दो साल से धीरे-धीरे नेपाली सरजमीं पर अपना आधार मजबूत करता जा रहा है। नेपाल के सीमावर्ती करनाली प्रांत के दूरस्थ हुमला जिले में 2018 में चीन सीमा पर महज तीन भवन थे जबकि चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) वर्तमान में यहां नौ वाणिज्यिक भवन बना चुकी है। इससे नेपाली नागरिकों में भारी गुस्सा है। उनका कहना है कि पीएम ओली की चुप्पी नहीं टूटी तो चीन एक दिन तिब्बत की तरह नेपाल को भी अपने अधीन कर लेगा।

नेपाली नागरिकों के मुताबिक चीन ने नेपाल के दो किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर भवन निर्माण किया है। प्रवासी नेपाल कल्याणकारी संगठन सहित कई लोगों ने चीन की कड़ी निंदा की है। संगठन से जुड़े नवीन कुमार, लोकेश बहादुर, मोहन गुरुंग ने चीन की इस हरकत के लिए ओली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कहा प्रधानमंत्री ओली अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए चीन का सहारा ले रहे हैं। चीन इसी का लाभ उठाकर नेपाली भूमि पर कब्जा जमा रहा है।

एक महीने पहले नाम्खा गांवपालिका ने उठाया था मुद्दा
लाप्चा-लिमी क्षेत्र की नाम्खा गांवपालिका के अध्यक्ष (ग्राम प्रधान) विष्णु बहादुर लामा ने बताया कि करीब एक माह पहले सबसे पहले उन्होंने शासन-प्रशासन के सामने यह मामला उठाया। लामा ने बताया कि 2018 से चीन यहां विस्तार करने में जुटा है।

निर्माण क्षेत्र में जाने से रोक रही पीएलए
विष्णु बहादुर लामा ने बताया कि पीएलए की ओर से उस क्षेत्र में जाने की अनुमति किसी को नहीं नहीं है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यहां वाणिज्यिक भवनों का निर्माण कर रही है।

जिला प्रशासन भेज चुका है नेपाल सरकार को रिपोर्ट
सूत्र बताते हैं कि हुमला जिला प्रशासन ने एक टीम गठित कर 30 अगस्त से 9 सितम्बर के बीच संबंधित क्षेत्र का जायजा लिया है। इसकी रिपोर्ट हाल ही में जिला प्रशासन के सुपुर्द की जा चुकी है। हुमला जिला प्रशासन ने भी इसे नेपाल के गृह और विदेश मंत्रालय को भेज भी दिया है।

चीन लंबे समय से यहां सड़कें बना रहा
सूत्र बताते हैं कि चीन रणनीतिक रूप से लाप्चा-लिमी क्षेत्र में बीते कई वर्षों से सड़कें बनाने में जुटा हुआ है। करीब 10 साल पहले इस सीमावर्ती क्षेत्र में जब चीन ने यहां एक वाणिज्यिक भवन तैयार किया था, तब तत्कालीन नेपाल सरकार ने इस पर आपत्ति जतायी थी। उस वक्त चीन ने इसे वैटेरिनरी सेंटर का भवन बताते हुए दलील दी थी कि यह सीमा के दोनों ओर के लोगों के माल ढुलाई करने वाले पशुओं की उचित देखभाल के लिए लाभदायक साबित होगा।

नेपाली भूमि में घुसपैठ करता आ रहा है चीन
नेपाली नागरिकों का मानना है कि चीन पहले से ही नेपाल की भूमि पर घुसपैठ करता रहा है। लोगों का कहना है कि इसे रोका नहीं गया तो वह दिन दूर नहीं जब चीन तिब्बत की तरह नेपाल को अपने अधीन कर लेगा। नेपाली नागरिकों ने मौजूदा हालात को देखते हुए ओली सरकार से मांग की है कि वह चीन को नेपाली भूमि से बाहर करें।

भारत के खिलाफ स्थिति मजबूत कर रहा चीन
नेपाली नागरिकों ने कहा भारत के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत करने को चीन नेपाल को मोहरा बना रहा है। कहा, नेपाल की भूमि पर कब्जा कर वह भारत में अपनी पहुंच आसान करना चाहता है। इसलिए चीन नेपाल की ओर अपने कदम तेजी से बढ़ा रहा है।

No comments