ब्रेकिंग न्यूज़

कैम्पियरगंज तहसील बार पूर्व अध्यक्ष देवनारायण यादव का कोरोना से मेडिकल में निधन से शोक,सभी कार्य रहेंगे बंद


गोरखपुर - कैम्पियरगंज तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देव नारायण यादव का मेडिकल कॉलेज में रात में करीब 1बजे निधन हो गया।श्री यादव कोरोना की चपेट में आ गए थे।उनकी हालत चिंताजनक थी। मेडिकल कालेज में उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था।उनके आकस्मिक निधन की सूचना पर तहसील परिसर में शोक छा गया है।

तहसील बार अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह व मंत्री प्रभु नारायण यादव ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।उनके असामयिक निधन से अधिवक्ता समाज की अपूरणीय क्षति हैं।उनकी जगह कोई नही ले सकेगा।बार के विकास व परिसर में उनके योगदान को भुलाया नहींं जा सकेगा।

बार अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी अधिवक्ता व परिसर में मौजूद सभी लोग आज पूरी तरह कार्य बंद रखेंंगे।कोई कार्यालय नहींं खुलेगा।आज पूरी तरह से तहसील बंद रहेगा।लोग पूर्व अध्यक्ष की अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंंगे।

No comments