ब्रेकिंग न्यूज़

अपनी जगह दूसरे को परीक्षा में बैठाने वाला ' अपनी जगह दूसरे को परीक्षा में बैठाने वाला 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार, पुलिस को लंबे समय थी तलाश' गिरफ्तार, पुलिस को लंबे समय थी तलाश

 


गोरखपुर में बुधवार को एक मुन्ना भाई को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, इसने पिछले वर्ष ट्रिपल सी (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट) परीक्षा में, अपनी जगह दूसरे को बैठाकर पास होने की कोशिश की थी। क्राइम ब्रांच ने इस जालसाज को असुरन चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस जालसाजी के साथ ही आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। उसकी जगह परीक्षा में बैठने वाले युवक को उसी दिन पकड़ लिया गया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान देवरिया के खुखूंदू निवासी चंद्रकांत के रूप में हुई है।

 

जानकारी के मुताबिक, 10 मार्च-2019 को आयोजित हुई ट्रिपल सी परीक्षा का एक केंद्र विमला देवी महाविद्यालय, पादरी बाजार भी था। परीक्षा के दौरान असली अभ्यर्थी देवरिया जिले के खुखंदू थाना क्षेत्र के मुसैला बाजार निवासी चंद्रकांत की जगह महराजगंज का एक युवक परीक्षा दे रहा था।


जांच टीम ने उसे जब पकड़ लिया, तब पूछताछ में चंद्रकांत के बारे में जानकारी हुई। मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी। गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कुमार पटेल और कन्हैया यादव ने की। आरोपित चंद्रकांत ने बताया कि उसने परीक्षा में बैठने वाले युवक को पांच हजार रुपये दिए थे। बाकी रकम परीक्षा पास होने पर देने की बात तय हुई थी।

No comments