ब्रेकिंग न्यूज़

वर्चस्व की लड़ाई में बहा खून, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

 


  • कोतवाली थाना क्षेत्र के बांकी के निकट नकटा नाला के निकट हुई घटना
  • 20 दिन पहले भी दोनों पक्षों में हुई थी मारपीट

देवरिया में कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरिया-खोराराम रोड पर बांकी गांव के निकट नकटा नाला के पास गांव में वर्चस्व और कुछ दिन पहले हुई मारपीट को लेकर बुधवार को शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इसमें गोपाल चौहान (55 वर्ष) गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका भाई विशेन चौहान भी घायल हो गया। दूसरे पक्ष के जितेंद्र चौहान को भी गोली लगी है।

सभी को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉाक्टरों ने गोपाल चौहान को मृत घोषित कर दिया। जबकि जितेंद्र चौहान को मेडिकल कालेज, गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के बढ़या बुर्जुग गांव में गोपाल चौहान और मुन्ना चौहान के बीच वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश है। 20 दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के बढ़या बुर्जुग गांव के पोस्ट आफिस चौराहे पर शिवचंद और मुन्ना चौहान के बीच मारपीट हुई थी। दोनों पक्ष एक दूसरे को देख लेने की धमकी दिए थे।

बुधवार की शाम तकरीबन छह बजे गांव निवासी विशेन चौहान (30 वर्ष) और उनका भाई गोपाल चौहान (55 वर्ष) बाइक से सुदामा चौराहा बाजार करने जा रहे थे। जहां बांकी गांव के निकट नकटा नाला के पास कई बाइक से दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें घेर लिया।

No comments